माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वेस्ट टू वेल्थ विज़न से प्रेरित देश की पहली स्टील स्लैग रोड का उद्घाटन आज सूरत में उद्घाटन किया गया। केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने सीएसआईआर और सीआरआरआई द्वारा विकसित तकनीक से निर्मित इस सड़क का उद्घाटन करते हुए इसे "कचरे को संपदा में बदलने" और इस्पात संयंत्रों की टिकाऊ क्षमता में सुधार करने का एक वास्तविक उदाहरण बताया।
6 लेन वाले इस 1 किमी के राजमार्ग का उद्घाटन कार्यक्रम आज सूरत में अधिकारियों एवं अन्य मान्यगणों की मौजूदगी में किया गया। श्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में ऐसी सामग्री का उपयोग न केवल इसकी टिकाऊपन को बढ़ाएगा बल्कि निर्माण की लागत को कम करने में भी मदद करेगा क्योंकि स्लैग आधारित सामग्री में प्राकृतिक अवयवों की तुलना में बेहतर गुण होते हैं।
सड़क निर्माण में स्टील स्लैग का उपयोग देश में प्राकृतिक अवयवों की कमी को भी दूर करेगा। भारत में विभिन्न प्रक्रिया मार्गों से स्टील स्लैग का उत्पादन वर्ष 2030 तक बढ़ने की संभावना है। यह हरित और टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में एक सुनहरा कदम है।