जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने महिलाओं के लिए डोर टू डोर मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने की बात राज्यसभा में रखी। उन्होंने राज्यसभा में गर्भ का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) विधेयक 2020, जिसमें गर्भपात की मंजूर समय सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान है, का समर्थन करते हुए कहा कि मानव समाज का इतिहास तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक हमारी बेटियाँ, मताऐं गर्भधारण नहीं करेंगी। लेकिन कईं बार बहुत से स्वास्थ्य कारणों के चलते महिलाओं को गर्भपात कराना पड़ता है, इसलिए उस दिशा में यह एक अच्छा कानून है।
राइट टू लाइफ और राइट टू लिबर्टी महिलाओं के लिए भी है और जब महिलाएं कोई निर्णय लेती हैं तो सरकार और समाज का यह कर्तव्य होता है कि उन सेवाओं को बेहतर ढंग तक महिलाओं तक पहुंचाया जा सके। सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए कि गर्भपात बिल्कुल सुरक्षित होना चाहिए और मेडिकल फेसिलिटी डोर स्टेप तक मिलनी चाहिए।