इस्पात क्षेत्र में सर्कुलर इकोनोमी के लिए रोडमैप के विषय पर आज तिरुपति के होटल ताज में इस्पात मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य माननीय प्रधान मंत्री जी के विज़न "वेस्ट टू वेल्थ"को लागू करना रहा। बैठक की अध्यक्षता माननीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह के द्वारा की गई और बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने भाग लिया जिनके मई की बैठक में दिए गए सुझाव को सरकार के द्वारा प्रेषित किया गया है।
बैठक के अंतर्गत मंत्री महोदय ने स्टील के क्षेत्र में काम कर रहे राजमिस्त्री और अन्य अप्रशिक्षित निर्माण श्रमिकों के कौशल वृद्धि के लिए काम करने के लिए स्टील पीएसयू को सलाह दी। इसके साथ ही सीईओ2 के उत्सर्जन में कमी और प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए माननीय सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। श्री सिंह ने बैठक में पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए स्टील स्क्रैप के निपटान में राज्य सरकारों की भागीदारी की मांग में समर्थन के लिए सदस्यों से आग्रह किया। इस मौके पर स्टील पीएसयू को स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किए और माननीय प्रधान मंत्री के स्वच्छता मिशन को लागू करने की दिशा में काम करने के लिए पीएसयू को बधाई मंत्री जी के द्वारा दी गई।