जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और सुपौल के सांसद श्री दिलेश्वर कामत जी के दिल्ली स्थित आवास पर आज सभी जदयू सांसदों की बैठक आयोजित हुई, जिसके अंतर्गत बिहार प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य तौर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी भी मौजूद रहे, जिनका सम्मान शॉल पहनाकर किया गया। बैठक के दौरान बिहार के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में विकास से जुड़े बहुत से मुद्दों पर चर्चा की गई और साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की विकासोन्मुख योजनाओं क लेकर सांसदों के मध्य वार्तालाप हुआ।
गौरतलब है कि वर्ष की शुरुआत में ही श्री सिंह सहित जदयू के आला अधिकारियों के द्वारा सांसद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। वह लोकसभा में जदयू के मुख्य सचेतक भी रहे हैं और संगठन को मजबूती देने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। सांसदों की बैठक में बड़ी संख्या में बिहार के सांसदगण मौजूद रहे, जिनका स्वागत श्री कामत के आवास पर किया गया।