माननीय केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने अपने गुजरात दौरे पर आज गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की। इस शिष्टाचार वार्तालाप के जरिए राज्य में इस्पात उद्योग के भविष्य के विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही गुजरात सरकार द्वारा किए गए राज्य और विकासशील कार्यों में उत्कृष्ट डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम पर माननीय मंत्री जी के द्वारा अपने विचार साझा किए।
गौरतलब है कि गुजरात के डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का संचालन अभी तक बेहद सफल रहा है और कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने भी इस डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम को अपना लिया है। डैशबोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से सीएमओ में सभी प्रमुख योजनाओं, लोक निर्माण परियोजनाओं और विभिन्न क्षेत्रीय स्तर के सरकारी कार्यालयों के कामकाज की निगरानी की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ हुई मुलाकात के तहत राज्य के दो प्रमुख कार्यक्रमों 'वाइब्रेंट गुजरात और डिफेंस एक्सपो' पर भी चर्चा की गई।