देश के नए केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से मंत्रालय व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए श्री आरसीपी सिंह प्रयासों में जुट गए हैं। इसी बीच शिष्टाचार मुलाकातों व राजनीतिक बैठकों का दौर भी जारी है। इसी क्रम में श्री सिंह ने हाल ही में उद्योग भवन का दौरा किया और इस दौरान बिहार सरकार से उप मुख्यमंत्री श्री ताराकिशोर प्रसाद से भेंट एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि श्री ताराकिशोर प्रसाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़े भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वर्तमान में वह बिहार के 5वें उपमुख्यमंत्री के तौर पर सेवारत हैं। वह वर्तमान में बिहार विधान सभा के सदस्य के रूप में 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं। श्री आरसीपी सिंह से हुई शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उन्होंने उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बहुत से अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया।