अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए सिक्किम पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया जी से राजभवन में मुलाक़ात की। यात्रा के प्रथम दिवस पर हुई इस मुलाकात के दौरान श्री सिंह का भव्य स्वागत राज्यपाल महोदय के द्वारा पारंपरिक तौर पर किया गया। उन्होंने स्मृति-चिन्ह और उपहार देते हुए इस्पात मंत्री महोदय को सम्मानित किया। इस मौके पर बहुत से शीर्ष अधिकारीगण और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि श्री सिंह इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करने सिक्किम आए हुए हैं। इस बैठक का आयोजन राजधानी गंगटोक में किया जाना है। इसके अतिरिक्त सिक्किम में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दे रहे संस्थानों व लोगों से भी मंत्री जी मुलाकात करेंगे और साथ ही सिक्किम के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी मंत्री जी का जाना होगा।