आज केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने इस्पात मंत्रालय के उद्योग भवन में आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया के सीईओ श्री दिलीप ओमेन से अहम मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने इस्पात के क्षेत्र में विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और क्षेत्र की प्रमुख नीतियों को लेकर श्री ओमेन से महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने हेतु इस्पात सेक्टर के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए श्री ओमेन ने अपनी राय दी और अपने विचार मंत्री महोदय के साथ साझा किए।
बताते चलें कि आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) एक एकीकृत फ्लैट कार्बन स्टील निर्माता है, जो विश्व की दो प्रमुख स्टील कंपनियों, आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के बीच एक संयुक्त उद्यम है। एएम/एनएस इंडिया लौह अयस्क से लेकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों तक 9.0 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की प्राप्त करने योग्य कच्चे स्टील की क्षमता के साथ काम कर रहा है। कंपनी की विनिर्माण सुविधाओं में देश भर में फैले लौह निर्माण, इस्पात निर्माण और डाउनस्ट्रीम सुविधाएं शामिल हैं।