हाल ही में इस्पात मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने नव नियुक्त केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से आत्मीय मुलाक़ात की। इस मौके पर उन्होंने शॉल पहनाकर सिंधिया जी को सम्मानित किया और बताया कि माननीय जी से मुलाकात कर बहुत सुखद अनुभूति हुई। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि उन्हें पूर्ण यक़ीन है कि श्री सिंधिया जी के नेतृत्व में भारतीय इस्पात बहुत तरक़्क़ी करेगा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में आपका योगदान सर्वोपरि होगा।
गौरतलब है कि श्री सिंह का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है, जिसके चलते उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री के अपने पदभार से इस्तीफा दे दिया था। संविधान से अनुच्छेद 75 के खंड (2) के अनुसार केंद्रीय परिषद से मंत्री महोदय का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया। जिसके बाद श्री आरसीपी सिंह के इस्पात मंत्रालय का प्रभार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंप दिया गया है।