केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने शनिवार को गंगटोक में आयोजित इस्पात मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसके अतिरिक्त उन्होंने नाथुला में भारतीय सेना कैम्प का भी दौरा किया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात कर राज्य के विकास पर चर्चा की।
बैठक में श्री सिंह ने हिन्दी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को अपनी मातृभाषा और राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए काम करना चाहिए। हमें सरकारी कामकाज में सरल और सुगम हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए और अवकाश आवेदन जैसे दस्तावेज राजभाषा हिन्दी में देना चाहिए और साथ ही राजभाषा हिन्दी के साथ साथ क्षेत्रीय भाषाओं को भी बढ़ावा देने पर बल दिया।
वहीं सिक्किम मुख्यमंत्री श्री तमांग ने सिक्किम को योग हब बनाने और राज्य को बुद्ध सर्किट से जोड़ने की मंशा जाहिर की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कार्यालय के दैनिक कामकाज में राजभाषा में कार्य करने के प्रति समर्पित अधिकारियों व कर्मचारियों को "राजभाषा निष्ठा सम्मान" पुरस्कार प्रदान किए।