नए केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से मंत्रालय व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए श्री आरसीपी सिंह प्रयासों में जुट गए हैं। इसी बीच शिष्टाचार मुलाकातों व राजनीतिक बैठकों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में श्री सिंह ने हाल ही में उद्योग भवन में श्री श्रवण कुमार (माननीय ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार) से मिलकर भेंटवार्ता की।
मुलाकात के दौरान बिहार व देश के विकास के जुड़े अनन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर श्री श्रवण कुमार ने बताया कि श्री आरसीपी सिंह के अनुभव के साथ इस्पात उद्योग को अत्याधिक लाभ मिलेगा और इस्पात सेक्टर भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका उनके नेतृत्व में निभाएगा। इस भेंटवार्ता के लिए श्री सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार श्री कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।