आज इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में नेशनल मेटलर्जी अवार्डस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने शिरकत करते हुए नेशनल मेटलर्जी अवार्ड्स - 2021 प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय इस्पात क्षेत्र ने स्वतंत्रता के समय से लेकर पिछले वित्तीय वर्ष तक 1 मिलियन टन से 120 मिलियन टन की शानदार यात्रा तय की है।
इसके साथ ही मंत्री महोदय ने कहा कि स्टील क्षेत्र बेहद बहुआयामी है, इसके उपयोग बहुत से क्षेत्रों में किए जाते हैं। आने वाले समय में भी स्टील के फायदेमंद और टिकाऊ होने के कारण सभी क्षेत्रों के इसके उपयोग में तेजी आएगी और नए क्षेत्रों जैसे ड्रोन टेक्नॉलजी इत्यादि से भी स्टील कंपनियों को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने तमाम विजेताओं को बधाई भी दी और इसी तरह समर्पित होकर देश सेवा करते रहने को कहा। मंत्री महोदय ने कहा कि यह पुरस्कार मेटलर्जी के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए स्थापित किए गए हैं, जो विनिर्माण, रिसर्च, विकास, एनर्जी संरक्षण, वेस्ट मेनेजमेंट इत्यादि क्षेत्रों को कवर करने वाले लौह और इस्पात उद्योग की मूल्य शृंखला में कार्य कर रहे हैं और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।