अपने बिहार दौरे पर आज केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह तीरा, ग्राम-हरनौत, नालंदा पहुंचे और यहाँ उन्होंने तीरा देवी की आराधना करते हुए मंदिर प्रांगण में आयोजित जागरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मौजूद ग्रामवासियों के द्वारा मंत्री महोदय का भव्य स्वागत पारंपरिक पगड़ी पहनाकर और माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान श्री सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को जागरण कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि नालंदा, हरनौत के तीरा ग्राम में स्थित तीरा देवी मंदिर पौराणिक है और लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र भी है। नवरात्रि की दिनों में यहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और ग्रामीणों के बीच यह मान्यता है कि मां तीरा देवी प्रसन्न होने पर भक्तों की हर मुराद पूरी करती है। मंदिर में विशेष पूजन करते हुए पुजारी गण माता को सिंदूर और तेल से स्नान कराते हैं। इसके बाद पुष्पों से मां का शृंगार किया जाता है।