अपने दो दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज हजीरा स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के एकीकृत इस्पात संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संयंत्र के अधिकारियों से वार्तालाप करते हुए देश में इस्पात विकास को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। वहीं इसके उपरांत मंत्री महोदय ने हजीरा स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में कौशल विकास अकादमी के नए भवन का शिलान्यास एवं वृक्षारोपण किया।
श्री सिंह ने हाल ही में भारत की पहली स्टील स्लैग रोड का उद्घाटन सूरत में किया है, इस सड़क का निर्माण आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के संयुक्त प्रयासों से निर्मित की गई है। देश में प्रथम बार सड़क निर्माण में प्राकृतिक अवयवों का एक बेहतर विकल्प विकसित करने का प्रयास कंपनी द्वारा किया गया, जो अपने आप में अनूठा प्रयोग है।
बताते चलें कि आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) एक एकीकृत फ्लैट कार्बन स्टील निर्माता है, जो विश्व की दो प्रमुख स्टील कंपनियों, आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के बीच एक संयुक्त उद्यम है। एएम/एनएस इंडिया लौह अयस्क से लेकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों तक 9.0 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की प्राप्त करने योग्य कच्चे स्टील की क्षमता के साथ काम कर रहा है। कंपनी की विनिर्माण सुविधाओं में देश भर में फैले लौह निर्माण, इस्पात निर्माण और डाउनस्ट्रीम सुविधाएं शामिल हैं।