केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह अपने "कार्यकर्ता संपर्क एवं आभार कार्यक्रम" के अंतर्गत तीसरे दिन शेखपुरा, जमुई और नालंदा जिले के लगभग 18 स्थानों पर पहुंचे, यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर माननीय मंत्री महोदय का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने शेखपुरा के गिरहिंडा चौक पर बाबासाहब अंबेडकर और नवादा के वारसलीगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
अपनी तीसरे दिन की यात्रा के दौरान श्री सिंह ने साथी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,
"जदयू के हर कार्यकर्ता का उद्देश्य माननीय मंत्री जी के कार्य व योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना है। उन्होंने बिहार में विकास कार्य की झड़ी लगा दी है, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, सड़क इत्यादि सहित अनेकों क्षेत्रों में आज विकास दिखाई देता है। आज से 16 वर्ष पूर्व आम जनता इस प्रकार के विकास की कल्पना भी नहीं कर सकती थी। आगे आने वाले दिनों में बिहार सरकार और अधिक विकास योजनाओं को धरातल पर उतारेगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इन सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना हैं और उनके सुख-दुख में शामिल होना है। "