केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह फिलवक्त दुबई में वर्ल्ड एक्सपो में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पहुंचे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और भारत में सहयोग और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए चर्चा की।
इस मौके पर मंत्री महोदय ने अबू धाबी में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर साइट का भ्रमण किया। यह मंदिर एक पारंपरिक हिंदू पूजा स्थल है, जिसे बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा बनाया जा रहा है। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था, जिसका नेतृत्व महंत स्वामी महाराज कर रहे हैं, स्वामीनारायण शाखा का एक संप्रदाय है।