"हाथों में फूल माला लेकर कतारबद्ध खड़ी मातृ शक्ति, उम्मीद व आस भरी नजरों से मार्ग पर दृष्टि जमाए बैठे युवा एवं वरिष्ठ जन और अपने बेहतर भविष्य के लिए अपने नेता का इंतजार करते अनेकों नन्हे चेहरे.. यह नजारा हाल ही में दिखाई दिया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह बिहार के नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे। यहां अनेकों स्थानों पर आमजन अपने प्रिय नेता के आने की प्रतीक्षा में लगा था। नालंदा में शुभचिंतकों एवं समर्थकों ने श्री सिंह का ऐसा भव्य स्वागत किया कि उनका हृदय बाग-बाग हो गया और उन्होंने भावुकता से सभी के प्रति सहृदय आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया।
हाल ही में विपक्ष ने जिस प्रकार अपनी छोटी सोच का परिचय देते हुए श्री आरसीपी सिंह की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है, उसका कोई भी प्रभाव उनके समर्थकों और चाहने वालों पर नहीं पड़ पाया है। इससे प्रतीत होता है कि जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है और बिहार की राजनीति आने वाले समय में एक बड़ी करवट लेने वाली है। बिहार की तरक्की, स्मिता और समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं की आशाएं और आकांक्षाएं अब एक नए विकल्प के रूप में श्री सिंह के साथ जुड़ गई हैं और बिहार के जनमानस की भावनाओं के अनरूप अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए आगे बढ़ रहे श्री सिंह जी का मार्ग रोक पाना अब विपक्ष के लिए भी कठिन होता जा रहा है।