बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनता दल (यूनाइटेड) को मजबूती से आगे लेकर आने के क्रम में जदयू के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री आरसीपी सिंह ने आज घोसी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई एनडीए की चुनावी सभा में भाग लिया। इस चुनावी सभा में उन्होंने एनडीए के गठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी राहुल शर्मा के पक्ष में जनता से वोट अपील की और चुनाव में आमजन तक पहुँच के अहम सुझाव सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए। इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया और पार्टी को सुदृढ़ करने के राजनीतिक तौर तरीकों पर विचार विमर्श किया।