बिहार में कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से व तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवारों ने विजय हासिल करके माननीय सीएम के विकास पर जनता ने मोहर लगा दी है। केंद्रीय इस्पात मंत्री सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार के दोनों सीटों के उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की जीत पर दोनों विधानसभा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की सम्मानित जनता ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी वर्गों के लिए किए गए समावेशी विकास पर अपनी मुहर लगा दी है। बिहारवासियों ने विरोधी दलों को सबक दिया है कि झूठ की खेती अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है।
गौरतलब है कि बिहार में हुए कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से व तारापुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनावों में क्रमश: अमन भूषण हजारी और राजीव कुमार सिंह ने बहुमत से विजय हासिल की है। बिहार की इन दोनों सीटों पर हाल ही में उपचुनाव कराए गए थे। इस जीत के बाद केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रचार के दौरान आयोजित की गई जनसभाओं में जनता ने जिस प्रकार अपना समर्थन जदयू को प्रदान किया, उससे स्पष्ट हो गया था कि जीत का सेहरा जदयू उम्मीदवारों के ही सिर पर बंधेगा।