केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आज हैदराबाद में इस्पात मंत्रालय की पीएसयू एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री सिंह ने इस मौके पर एनएमडीसी के उत्पादन प्रदर्शन और भविष्य के रोडमैप पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मंत्री महोदय ने इस अवसर पर नवीनतम प्रद्योगिकी और सर्वोत्तम उद्योग प्रथाओं का उपयोग करके खनिजों की खोज को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
इसके साथ ही बैठक के अंतर्गत श्री सिंह ने खदानों के आस पास रहने वाले समुदायों की सहायता के लिए खदानों के पास परिधीय विकास जारी रखने की सलाह अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियों को कईं गुना बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बहुत से आजीविका गतिविधियों के क्षेत्र में बालिकाओं को विशेष प्रशिक्षण देने के कार्यक्रमों के संचालन करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।