हरियाणा में जदयू को विस्तार देने के उद्देश्य के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने आज जदयू राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में हरियाणा जदयू से आए साथियों से मुलाकात की। जदयू सहयोगियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके और महापुरुषों की छवि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री सिंह ने न्याय के साथ विकास की अवधारणा पर चलते हुए जदयू को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु अपने संकल्प को दोहराया।
दिल्ली कार्यालय में हुई इस मुलाकात के अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जदयू देश की ऐसी एकमात्र पार्टी है जो राजनीति और समाज को नवदिशा देने वाले नायकों जैसे महात्मा गांधी, भीम राव अंबेडकर, जेपी, लोहिया और कर्पूरी आदि के सपनों को मूर्त रूप दे रही है। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में श्री नीतीश कुमार ने भी इन्हीं महापुरुषों के विचारों व आदर्शों पर चलते हुए एक नए बिहार का निर्माण किया है। उन्होंने न्याय के साथ विकास की अवधारणा पर चलते हुए बिहार में सभी वर्गों, समुदायों और क्षेत्रों का एक समान विकास किया है और समस्त देश में अब हमें इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ना है।