आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में सेकेंडरी स्टील क्षेत्र की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी गण एवं इस्पात क्षेत्र से जुड़े देश के तमाम उद्यमी गण शामिल हुए।
“इस्पात के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाना- सेकेंडरी स्टील क्षेत्र की भूमिका” विषय पर इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में देश के 20 राज्यों से आए स्टील क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री सिंह ने सम्मेलन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भारतीय स्टील उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने की कल्पना को अमली जामा पहनाना है। सेकेंडरी स्टील क्षेत्र से संवाद और विचारों के आदान प्रदान की इस शुरुआत को आगे भी जारी रखा जाएगा।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं को व्यापारियों और निवेशकों के अनुरूप बनाया जा रहा है। सम्मेलन से प्राप्त उद्योग के सुझावों पर विचार किया जाएगा और उद्योग के लिए एक निर्बाध, पारदर्शी और लचीली प्रक्रिया सुनिश्चित करना भारत सरकार का उद्देश्य है।