पालीगंज प्रखंड के जरखा में स्थित पटेल उच्च विद्यालय द्वारा लौह पुरुष "भारत रत्न" सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 146 वीं जयंती समारोह के आयोजन में केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफल राजनीतिज्ञ बनने के लिए स्वाध्याय आवश्यक है। जीवन में हम जितना अधिक पढ़ेंगे, उतना ही अधिक आगे बढ़ेंगे। यह प्रेरणा हमें सरदार पटेल के जीवन से मिलती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल हमारे आदर्श थे और यह एक सफल प्रशासक थे। उन्होंने कहा कि जब तक सोच बड़ी नहीं होगी तब तक कुछ नहीं होगा, क्योंकि छोटी सोच से विकास नहीं होता है।
मंत्री महोदय ने कहा कि अभी तक देश में 100 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है, जिसे बढ़ाकर 450 मेगावाट करना है। हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है कि विकास के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा करनी है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, उपजाऊ जमीन है तो कृषि के क्षेत्र में हमें विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव बिहार के विकास की चिंता करते हैं इसलिए ही उन्होंने बिहार के लोगों को पौष्टिकारक भोजन मिले इसलिए पीडीएस में उसना चावल देने व राज्य में उसना चावल के मिलों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है।