नई दिल्ली के उद्योग भवन में आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने इस्पात मंत्रालय के उपक्रमों की पट्टे पर दी गई गैर-कार्यरत खदानों और सेल द्वारा लौह अयस्क उत्पादन स्थिति की समीक्षा करते हुए खनिज के राष्ट्रीय संसाधनों के उपयुक्त और समयबद्ध इस्तेमाल पर जोर दिया और इस दिशा में कोई भी लापरवाही न करने की सलाह दी।
इस बैठक में मुख्य तौर पर चेयरमैन सेल, एनएमडीसी, एमओआईएल के सीएमडी सहित इस्पात मंत्रालय एवं खनन मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री महोदय ने पीएसयू प्रमुखों को मजबूत प्रबंधन सूचना प्रणाली रखने और सभी स्तरों पर विशेष रूप से इकाई स्तरों पर जिम्मेदारी की भावना पैदा करने का निर्देश दिया। मंत्री ने स्पष्ट फोकस, तेजी से निष्पादन, नवीन सोच, उद्यमशीलता की मानसिकता, संगठन से अपनेपन और राष्ट्र सेवा की भावना के महत्व पर बल दिया।