भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देशभर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्व इस्पात केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन चरित्र की चर्चा की गई। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर समतामूलक समाज का निर्माण की बात करते थे। कार्यक्रम में उनके साथ बड़ी संख्या में सहयोगीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, अर्थशास्त्री, महान समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारतीय संविधान के शिल्पकार, समानता, सद्भाव और सामाजिक न्याय में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत रत्न से सुसज्जित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आज सारा देश उन्हें नमन कर रहा है। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबासाहेब का बड़ा योगदान है। उनकी जयंती के दिवस हम सभी को समता, एकता और सह-अस्तित्व की भावना को आत्मसात करते हुए हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।