केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज संसद भवन एनेक्स में इस्पात मंत्रालय के लिए संसद की सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान "द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के लिए नीतिगत अंत:क्षेप" विषय पर सदस्यों के साथ चर्चा की गई। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने द्वितीयक इस्पात क्षेत्र को ओर अधिक मजबूत करने के संदर्भ में बहुमूल्य सुझाव दिए। श्री सिंह ने समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों को सराहा और द्वितीयक इस्पात क्षेत्र में विकास व इस्पात क्षेत्र के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया।
सलाहकार समिति की इस बैठक में मुख्य रूप से इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, ससंसाद श्री विद्युत बरन महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, गिरिधारी यादव, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, विजय बघेल, प्रतापराव गोविंदराव पाटिल चिखलीकरऔर मंत्रालय व सीपीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही।