केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में आज इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत स्पेशलिटी स्टील के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इस्पात मंत्रालय के तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे और अपने विचार साझा किए। बैठक में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के साथ साथ श्री सिंह ने मंत्रालय को देश में प्रोडक्शन फ्रेंडली माहौल बनाने पर फोकस करने का निर्देश भी दिया।
बताते चलें कि विगत वर्ष लागू हुई स्पेशलिटी स्टील के लिए पीएलआई देने की योजना के पीछे मुख्य मकसद घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देना और आयात पर भारत की निर्भरता को कम करना है। स्पेशलिटी स्टील को पीएलआई स्कीम के अंतर्गत लाने से मैन्युफैक्चरिंग को बल मिलेगा, आयात पर भारत की निर्भरता कम होगी और 5 लाख 25 हजार रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।