आज भुवनेश्वर में इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित ओडिशा स्थित इस्पात कंपनियों के साथ एक संवादात्मक सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम में ओडिशा स्थित प्रमुख इस्पात कंपनियों के पदाधिकारियों ने भागीदारी ली, जिनसे मंत्री महोदय ने इस्पात उद्योग की बढ़ती चिंताओं जैसे वित्त, लॉजिस्टिक्स एवं पर्यावरण से जुड़े बेहतर माहौल सुनिश्चित कराने इत्यादि को लेकर चर्चा की। साथ ही लघु इस्पात उद्योगों के विकास से जुड़े विषयों पर भी बातचीत की गई।
इस संवाद सत्र के अंतर्गत मंत्री महोदय ने विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करने के लिए सरकार के साथ साथ ओडिशा की जनता की भी सराहना की। विश्व कौशल केंद्र, भुवनेश्वर जैसे संस्थानों के जरिए ओडिशा सरकार ने कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया है जो कि वत्सव में समय की मांग है। इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने बताया कि भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए स्टील की खपत बढ़ाने की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें द्वितीयक इस्पात क्षेत्र का योगदान काफी आधिक होगा, इन योजनाओं में गतिशील मास्टर प्लान शामिल हैं।