चंडीगढ़ में आयोजित सेल की ग्राहक बैठक में उत्तर पश्चिम भारत के प्रमुख इस्पात उपयोगकर्ताओं और सेल के सीनियर मार्केटिंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि सेल को बाजार की जरूरतों के अनुरूप अपना उत्पादन बढ़ाना चाहिए, पीएलआई योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त पांच से सात किलोग्राम गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बाजार उन्मुख स्टील बने, इसके लिए अनुसंधान जरूरी है।
वहीं बैठक में मंत्री महोदय ने कहा कि कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों आदि हेतु विशेष स्टील बनाने के लिए अनुसंधान एवं विकास करके इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें अंतिम ग्राहक के साथ सीधे संपर्क और उनके मुद्दों व मांगों को समझने के लिए एक उत्कृष्ठ मंच प्रदान करती हैं। मंत्री जी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं से मुझे जानकारी मिली है कि उन्हें पांच से सात किलो गैस सिलेंडर की जरूरत है और सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाने के प्रयास कर रही है।
इससे पहले लुधियाना में वर्धमान स्पेशल स्टील प्लांट का दौरा किया। इस मौके पर मंत्री जी ने बताया कि वर्धमान स्टील ऑटोमोटिव के लिए इस्तेमाल होने वाले विशेष स्टील के निर्माण में मूल्यवर्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।