नालंदा के सिलाव स्थित धरहरा गांव में आज पटेल स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह का स्वागत अभिनंदन किया गया। बताते चलें कि श्री आरसीपी सिंह का गृह जिला नालंदा है, अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर से जदयू से इस्तीफा देने के उपरांत मंत्री महोदय बिहार के अन्य बहुत से प्रखंडों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि सरदार पटेल न होते तो आज अखंड भारत का जो नक्शा दिखाई दे रहा है, वह न होता। आजादी मिलने के बाद भी देश साढ़े पांच सौ से भी ज्यादा रियासतों में बंटा हुआ था। तत्कालीन षड्यंत्रकारी ताकतें भारत को एक नहीं होने देना चाह रही थीं। सरदार पटेल की ही कुशल दूर दृष्टि एवं दृढ़ता का परिणाम था कि मात्र अड़तालीस घंटों के भीतर ही उन्होंने उन सभी रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का रास्ता तैयार कर दिया।