अपने उत्तराखंड दौरे पर आज केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के ऋषिकेश स्थित वीरभद्र बैराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री महोदय के साथ युजेवीएन के सीएमडी संदीप सिंघल साथ में रहे। उन्होंने बैराज से जुड़ी अहम जानकारी मंत्री जी के साथ साझा की और साथ ही बांध से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस बैराज से 144 मेगा वाट हाइडल पावर निर्मित किया जाता है।
बताते चलें कि वीरभद्र बैराज गंगा नदी पर उत्तराखंड के देहरादून जिले में ऋषिकेश से लगभग 5 किमी दूर वीरभद्र में स्थित है। यह बैराज चिल्ला पावर हाउस (144 मेगावाट) में बिजली उत्पादन के लिए पानी को बिजली चैनल की ओर मोड़ने का काम करता है। जलाशय का सकल भंडारण 8.1 एमसीएम है।