कार्यकर्ता सम्पर्क एवं आभार कार्यक्रम के अंतर्गत मुज़फ़्फ़रपुर दौरे पर निकले केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह कुल 32 स्थानों पर जदयू साथियों से मिले, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस हार्दिक स्वागत के लिए श्री सिंह ने सभी जदयू साथियों को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में जदयू कार्यकर्ताओं ने जुड़कर अपने प्रिय नेता का स्वागत फूलमालाओं से किया। तुर्की चौक पर सेवादल प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा के द्वारा श्री सिंह का स्वागत चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया, वहीं जदयू नेता मिथिलेश यादव ने आरती उतारकर सिक्कों से तौलकर अपने नेता का अभिनंदन किया।
इस मौके पर श्री सिंह ने संगठन को पार्टी की रीढ़ बताया और सभी कार्यकर्ताओं से संगठन मज़बूती के लिए बूथ स्तर पर सबसे अधिक ध्यान देने की बात रखी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
"पार्टी के प्रत्येक नेता को बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ानी चाहिए। माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने और आम जनता के सुख-दुख में शामिल होकर हम जनता से जुड़े रह सकते हैं। हमारे मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ विकास को जिस तरह धरातल पर उतारा है, वैसा स्वतंत्र भारत के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। उनका यह काम ही हमारी वास्तविक पूंजी है। उनके नेतृत्व में जदयू एक बार फिर से बिहार की सबसे बड़ू पार्टी बनकर उभरेगी और अपने कार्यकर्ताओं के संकल्प की बदौलत हम जल्दी ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करेंगे।"