अपने कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम के तहत आगामी दो सितंबर को केंद्रीय इस्पात मंत्री मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वह 32 स्थानों पर जदयू कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। जदयू प्रदेश महासचिव अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह दो सितंबर से मुजफ्फरपुर में जदयू साथियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह 7 स्टैन्ड रोड पटना से गांधी सेतु होते हुए प्रस्थान करेंगे और कुढ़नी के फकुली चौक, बलिया चौक, तुर्की चौक, सकरी सरैया चौक, मनियारी टॉल प्लाज़ा और मनियारी चौक रुकेंगे। साथ ही वह मुशहरी के राम दयालु नगर गुमटी, कच्ची पक्की चौक, मेडिकल ओवर ब्रिज, यशराज मोटर्स बीबीगंज भी पहुंचेंगे।
श्री सिंह सकरा के मारकन चौक, सिहो चौक, रूपनपट्टी चौक, सबहा चौक; मुरौल के जहांगीर चौक और पिलखी चौक; बंदरा के बड़गांव चौक; गायघाट के मैठी टॉल प्लाज़ा (संजीव जुबली पेट्रोल पंप); बोंचहा के सरफुद्दीनपुर चौक, भुसाही चौक और झपहां ओवर ब्रिज; मीनापुर के जेपी पेट्रोल पंप माणिकपुर चौक, गंज बाजार चौक, मीनापुर चौक, डोंबा चौक, विकास चौक, विशुनपुर पांडे नयाबाजार; कांटी के कांटी पुराना चौक, पटेल स्वीट हाउस चौक, सुधा डेयरी सदातपुर मोड पहुंचेंगे। यात्रा के अंत में वह भगवानपुर चौक (मुजफ्फरपुर), हाजीपुर से गांधी सेतु होते हुए वापस पटना पहुंचेंगे। '
श्री सिंह के कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार कार्यक्रम को संगठन मजबूती की नींव बताते हुए जदयू दिल्ली प्रदेश महासचिव अमल कुमार ने कहा है कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह का यह कार्यक्रम सभी जदयू कार्यकर्ताओं में नवऊर्जा व नवजोश का संचार करेगा, अमल कुमार ने आगे कहा कि जिस प्रकार श्री सिंह अथक प्रयास करते हुए पार्टी के विस्तार व संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं वह वाकई हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है।