केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के क्रम में सोनपुर में गंडक और गंगा के तट पर स्थित बाबा हरिहरनाथ मन्दिर में पूजा एवं अर्चना की। मंत्री महोदय ने बाबा हरिहरनाथ की शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक करते हुए बेल पत्र एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्री सिंह के साथ साथ पधारें हुए सभी साथीगणों ने बाबा का आशीष प्राप्त किया।
मंदिर के रोचक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मंत्री महोदय ने बताया कि यह मंदिर विश्व का अकेला ऐसा मंदिर है भगवान विष्णु (हरि) और भगवान शिव (हर) को समर्पित है। हरिहरनाथ शिवलिंग ऐसा शिवालय है, जिसके आधे भाग में भगवान शिव (हर) और शेष में भगवान विष्णु (हरि) की आकृति का समावेश है। इस मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वयं ब्रह्मा जी ने शैव और वैष्णव संप्रदाय को एक दूसरे के नजदीक लाने के लिए की थी। आज भी इस क्षेत्र में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान में शैव, वैष्णव और शाक्त संप्रदाय के लोग एक साथ स्नान एवं जलाभिषेक करते हैं।