पंजाब में माध्यमिक इस्पात उत्पादकों के साथ वार्तालाप करने के उद्देश्य के साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह आज पंजाब पहुंचे, जहां अधिकारीगणों द्वारा बुके देकर एवं शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। श्री सिंह इस्पात सेक्टर की प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए मंडी गोबिंदगढ़ का भी दौरा करेंगे और यहां इस्पात सेक्टर को अधिक से अधिक विकसित करने के सुझावों के बारे में प्रमुख अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
बताते चलें कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित मंडी गोबिंदगढ़ एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी के तौर पर जानी जाती है, जिसमें मौजूद विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को टैक्स के रूप में प्रतिवर्ष करोड़ों का रेवेन्यू जेनरैट होता है। यहां बड़ी संख्या में स्थापित इस्पात कारखानों के चलते इसे पंजाब की "स्टील सिटी" या "लोहा मंडी" के नाम से भी ख्याति प्राप्त है। यहां तकरीबन 200 स्टील-रोलिंग करखानें हैं, जो देश के द्वितीयक इस्पात बाजार के चौथाई हिस्से को सेवा प्रदान करती हैं।