केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज दुबईएक्स्पो के इंडियन पवेलियन में इस्पात फ्लोर और इस्पात सप्ताह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह जानकर खुशी हुई कि दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन सबसे अधिक देखे जाने वाले पवेलियन में से एक है। इंडिया पवेलियन में अब तक 14 लाख लोग आ चुके हैं, जो हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।
11 मार्च से 17 मार्च, 2022 तक एक्सपो में इस्पात सप्ताह की शुरुआत मंत्री महोदय के द्वारा की गई। स्टील फ्लोर में भारतीय इस्पात उद्योग के साथ सहयोग के असीमित अवसर प्रदर्शित किए हैं। ऑस आयोजन में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में शीर्ष इस्पात उत्पादक भाग ले रहे हैं। इस्पात सप्ताह के दौरान स्पेशलिटी स्टील के लिए 6,322 करोड़ रुपये की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना पर एक विशेष सत्र भी निर्धारित किया गया है। दुबई में इंडिया पवेलियन एक 4-स्तरीय संरचना है, जो एक वैश्विक नेता के तौर पर भारत के कौशल को प्रदर्शित करती है।