केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने अपने मैंगलोर दौरे पर आज कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (केआईओसीएल), के कोक ओवन संयंत्र की आधारशिला रखी। धमन-भट्ठी इकाई (ब्लास्ट फर्नेस यूनिट) का दौरा भी उन्होंने इस दौरान किया। प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत 836.90 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय से धमन-भट्ठी इकाई (ब्लास्ट फर्नेस यूनिट) में फॉरवर्ड इंटीग्रेशन परियोजनाओं के तहत 2.0 एलटीपीए डक्टाइल आयरन स्पन पाइप प्लांट तथा बैकवर्ड इंटीग्रेशन परियोजनाओं के तहत 1.80 एलटीपीए कोक ओवन प्लांट की स्थापना की जाएगी, जिसे पूरा होने में मुख्य तकनीकी पैकेज आपूर्तिकर्ता संबंधी आदेश जारी होने की तारीख से 24 महीने का समय लगने की आशा जताई गई है।
कोक ओवन संयंत्र की आधारशिला रखने से पूर्व श्री सिंह ने केआईओसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, जिसमें सभी प्रमुख अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के मंत्रीगण मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में श्री सिंह ने अधिकारियों को अपने उत्पादों के निरंतर सुधार और विविधीकरण के लक्ष्य के लिए प्रोत्साहित किया।