राज्यसभा में बीमा संशोधन विधेयक 2021 का समर्थन करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि अब जब विकास की गाड़ी खुली है तो आगे चलेगी और चलती रहेगी। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि जब सुधार की प्रक्रिया शुरू होती है तो लॉजिकल एंड तक जाती है, इस संशोधन से सभी इंश्योरेंस कंपनियां विभिन्न परिस्थितियों में होंगी। इससे कैपिटल इंफ्यूजन के साथ साथ टेक्नॉलाजी और स्किल भी आएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इससे फायदा यह होगा कि इस क्षेत्र में इनवेस्टमेंट बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे लोगों के पास बेहतर विकल्प होंगे, जो विकास के लिए बहुत जरूरी है। जिन जिन क्षेत्रों में भी एफड़ीआई आया वहां गजब का सुधार देखने को मिला है। चाहे वह कंप्युटर सेक्टर हो या टेलीकॉम सेक्टर।