कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी के आगमन से क्षेत्र में चुनावी कुंभ का माहौल नजर आया। जदयू प्रत्याशी के तौर पर अमन भूषण हजारी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, इस मौके पर बिरौल अनुमंडल में बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, कार्यकर्ताओं सहित जदयू सहयोगियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा,
"डबल इंजन की सरकार में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। 15 वर्ष पूर्व बिहार की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है? पहले कुशेश्वरस्थान के लोगों को नाव से आवागमन करना पड़ता था लेकिन आज पिच रोड पर वह चल रहे हैं।"
इसके अतिरिक्त विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में जदयू प्रत्याशी के जीत से एनडीए को मजबूती मिलेगी। वहीं बिहार के जन संसाधन मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार की सरकार में राज्य के कोने कोने तक विकास होने की बात कही। भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्र, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री मदन सहनी, लेसी सिंह, मुकेश सहनी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, लोजपा सांसद प्रिंस राज, विधायक संजय सरावगी, मिश्रीलाल यादव, स्वर्णा सिंह, विधान पार्षद अर्जुन सहनी सहित कई नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी के द्वारा की गई।