जल के बिना हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, बिन जल सब सून है और धरती किसी उजाड़, बंजर मरुस्थल से कम नहीं है। देश में जल को संरक्षित करने के एक अमृत प्रयास केंद्र सरकार भी कर रही है, इसी के तहत आज पन्ना जिले में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने पन्ना में चल रही अमृत सरोवर योजना का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान अहम जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल 2022 को भरत सरकार के सौजन्य से एक नई पहल - मिशन अमृत सरोवर योजना की शुरुआत कि गई है। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य "आजादी के अमृत महोत्सव" के उत्सव के एक भाग के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है। इसी के अंतर्गत पन्ना जिले में भी जल निकायों यानि तालाबों का विकास किया जा रहा है। मंत्री महोदय ने इस मौके पर कहा,
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिखेगी। निश्चित रूप से इस योजना के माध्यम से पन्ना जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जल संरक्षण के क्षेत्र में वृद्घि होगी एवं हमारे किसान भाईयों को कृषि कार्य हेतु पर्याप्त सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सकेगा।