केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने शनिवार को जहानाबाद जिले के बराबर पहाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में खनिज संपदाओं का अकूत भंडार है और आने वाले दिनों में इसका अत्याधिक फायदा बिहार को होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में लौह अयस्क का भंडार है और इससे उच्च कोटि का इस्पात बन सकता है।
माननीय इस्पात मंत्री ने शनिवार को जहानाबाद जिले के इंद्रपुर मखदूमपुर में आदरणीय लता सिंह और जयनंदन सिन्हा की प्रथम पुण्यतिथि पर शामिल होकर उनकी प्रतिमाओं का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने बराबर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा-अर्चना की।