आज पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने अरवल ज़िले में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम हसनपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक,असहायों एवं वंचितों की आवाज़ बुलंद करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी को स्मरण कर उन्हें नमन किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किए। इसके बाद उन्होंने मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा भी की।
बताते चलें कि मोदी सरकार में उपभोक्ता मंत्री रहे रामविलास पासवान जी का निधन अक्टूबर 2020 में हो गया था, वह कोई आम चेहरा नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति के एक ऐसे ब्रांड थे, जिसकी यूएसपी कभी खत्म नहीं हुई। कोई भी गठबंधन हो, रामविलास पासवान जी का सिक्का हमेशा जीत की इबारत लिखता रहा। वह पहले से ही भांप लेते थे कि हवा का रुख की ओर है, इस वजह से ही उन्हें राजनीति का मौसम विज्ञानी भी कहा जाता था। उन्होंने अपने स्वर्णिम राजनीतिक करियर में दलितों के लिए बहुत से कल्याणकारी कार्य किए।