इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के लिए मदुरै पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज रामेश्वरम पहुँचकर देश के मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि डॉ कलाम हमारे देश के लिए आदर्श हैं और हम सदैव उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ते रहेंगे। विज्ञान जगत में उनके द्वारा दिए गए योगदान से भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है, उसके लिए हम देशवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
इसके साथ ही अपने मदुरै दौरे पर मंत्री महोदय ने रामेश्वरम मंदिर में दर्शन और पूजन-वंदन करते हुए समस्त भारतवासियों के समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना की। उन्होंने रामेश्वरम के विख्यात पर्यटन स्थल धनुषकोडी का भी भ्रमण सहयोगियों के साथ किया। गौरतलब है कि धनुषकोडी समुद्र तट पर बंगाल की खाड़ी और हिन्द महासागर का विलय होता है, जिसे स्थानीय भाषा में अरिचल मुनई के नाम से जाना जाता है। यहां रामसेतु व्यू पॉइंट और एडम्स ब्रिज प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं।