आज केन्द्रीय इस्पात मंत्री आदरणीय श्री आरसीपी सिंह जी ने गुजरात में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए गुजरात की कला, संस्कृति व अनूठे इतिहास को सराहा। माननीय मंत्री जी ने साबरमती आश्रम में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। साबरमती आश्रम गुजरात के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में शामिल है, साबरमती नदी के तट पर स्थित इस आश्रम का वातावरण बेहद शांत है। यहां बापू के अवशेषों, पत्रों, पुस्तकों और उनकी यात्रा के अद्भुत चित्रों को आश्चर्यजनक रूप से दर्शाया गया है।
साबरमती आश्रम में भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री जी को प्रतीक चिन्ह के तौर पर चरखा प्रदान करते हुए स्वागत किया गया। इस मौक़े पर माननीय मंत्री जी ने गुजरात के लोगों एवं राज्य सरकार को असीम शुभकामनाएँ दी और आत्मीय स्वागत-सत्कार के लिए आभार प्रकट किया।