ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री ने खनिज समृद्ध राज्यों के "खान और उद्योग मंत्रियों के साथ सम्मेलन" के दूसरे दिवस की शुरुआत से पहले आज पुरी के श्री जगन्नाथ मन्दिर में दर्शन किए और भगवान श्री जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह भुवनेश्वर में वर्ल्ड स्किल सेंटर में भी संबंधित अधिकारियों के साथ पहुंचे और केंद्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। श्री सिंह ने वर्ल्ड स्किल सेंटर जैसे उन्नत कौशल प्रशिक्षण संस्थान की उत्कृष्ट पहल के लिए ओडिशा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि यह केंद्र कई विशिष्ट क्षेत्रों जैसे प्रीसिशन इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स आदि में उन्नत कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और युवाओं के विकास के लिए यह बेहद अहम है।
गौरतलब है कि अपने आप में अनूठा विश्व कौशल केंद्र (WSC) ओडिशा सरकार, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण (OSDA) के माध्यम से स्थापित एक प्रमुख उन्नत कौशल प्रशिक्षण संस्थान है, जिसका उद्घाटन ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के द्वारा 5 मार्च 2021 को किया गया था। डब्ल्यूएससी की स्थापना की परियोजना को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा तकनीकी शिक्षा सेवा संस्थान के साथ सहायता प्रदान की जाती है और ITEES सिंगापुर को इसके नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है। डब्ल्यूएससी इंजीनियरिंग और सेवा क्षेत्रों से आठ ट्रेडों में उन्नत कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।