केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह अपने दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर आज भुवनेश्वर पहुंचे। हाल ही में वह अपने मैंगलोर दौरे पर थे, जहां उन्होंने इस्पात से संबंधित उपक्रमों का दौरा किया। श्री सिंह के भुवनेश्वर पहुँचने पर बिजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रमुख अधिकारियों ने उनका स्वागत बुके देकर बेहद गर्मजोशी के साथ किया।
अपने ओडिशा दौरे पर श्री सिंह राज्यों के खान और उद्योग मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य इस्पात क्षेत्र में भारत की विकास यात्रा को मजबूती देना है। इसके साथ ही वह राज्य में इस्पात विकास को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे और देश के इस्पात विकास में राज्य के योगदान को सुनिश्चित करने के प्रयासों को गति देंगे।
अपने तय कार्यक्रमानुसार श्री सिंह गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से उनके आवास स्थान पर मिलेंगे। श्री सिंह शुक्रवार को पुरी के कोणार्क में विभिन्न राज्यों के खान व उद्योग मंत्रियों के सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें इस्पात मंत्रालय व खान मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रमों के साथ उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।