केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय व्यापारियों को भारत में निवेश करने के लिए आह्वान किया है। दुबई में वर्ल्ड एक्सपो में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पहुंचे श्री सिंह ने भारतीय व्यापारियों को भारत और अन्य देशों के साथ आर्थिक साझेदारी की नई संभावनाओं पर काम करने की भी बात कही।
इसी कड़ी में मंत्री महोदय ने पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत खनिज, पानी और मानव संसाधन जैसे सभी प्रकार के संसाधनों से संपन्न है, बस निवेश और फंड की कमी देश में है। मंत्री जी ने कहा कि भारत सड़कों, हवाई अड्डों और बंदरगाहों जैसे बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास कर रहा है। भारत में 2030 तक 300 मिलियन टन और 2047 तक 500 मिलियन टन की इस्पात उत्पादन क्षमता होगी, जिसे पूरा उपयोग करने के लिए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम करने की आवश्यकता है।