आज इस्पात मंत्रालय, उद्योग भवन में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान श्री देवगौड़ा ने विश्वेश्वरैया आयरन और स्टील प्लांट (वीआईएसएल) भद्रावती से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। श्री सिंह ने इस मुलाकात को प्रेरणादायक बताया।
श्री देवगौड़ा ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री के प्रशासकीय कार्य अनुभव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारत सरकार में किए गए कार्यों के अनुभवों से इस्पात मंत्रालय को फायदा होगा।