आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने पंचकूला में स्थानीय सेकेंडरी स्टील प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने वार्तालाप करते हुए उनके मुद्दों और समस्याओं को समझा। इसके साथ ही उनसे संबंधित मामलों के शीघ्र निपटान का निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पंचकुला पहुंचे मंत्री महोदय का भव्य स्वागत अधिकारीगणों के द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने पंचकुला में द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए क्षेत्र की नीतियों की समीक्षा की। इस बैठक में क्षेत्र के अंतर्गत द्वितीयक इस्पात क्षेत्र की ‘ताकत’, चुनौतियों और इसके लिए उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला गया।