केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने अपने नागपुर दौरे के दौरान बालाघाट खदान का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों एवं सदस्यों ने बेहद गर्मजोशी से माननीय मंत्री जी का स्वागत पारंपरिक रूप से किया गया। मॉयल लिमिटेड की सबसे बड़ी खदान बालाघाट माइंस का दौरा करने के लिए मंत्री जी बालाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह का स्वागत किया, इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
गौरतलब है कि बालाघाट दक्षिणी-पूर्वी मध्य प्रदेश का अहम भूभाग है, जो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की त्रिकोणीय सीमा पर स्थित है, यहां एशिया की सबसे बड़ी मैंगनीज खदान मौजूद है। इसी के चलते बालाघाट को मैंगनीज नगरी के नाम से भी जाना जाता है। भरवेली मैंगनीज माइंस बालाघाट एशिया की सबसे बड़ी और गहरी खदानों में शीर्ष पर है, जिसकी गहराई 1400 फीट से भी अधिक है और यह मॉयल लिमिटेड के उपक्रमों में से एक है।